सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट---
पक्षियों की विलुप्त होती प्रजातियां चिंता जनक - शरद त्यागी
- पक्षी पर्यावरण के असली प्रहरी
सरधना (मेरठ) सरधना दौराला रोड गंग नहर स्थित गौशाला पर विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर हरियाली संरक्षण ट्रस्ट द्वारा पक्षियों के लिए सकोरे व दाना-चावल वितरित किया गया।
हरियाली संरक्षण ट्रस्ट द्वारा ट्रस्ट के संरक्षक समाज सेवी पहलवान शरद त्यागी के आवास पर पक्षियों की विलुप्त होती प्रजातियों पर चिंता व्यक्त कर जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
ट्रस्ट के संरक्षक पहलवान शरद त्यागी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पक्षियों को असली पर्यावरण प्रहरी बताते हुए उनका संरक्षण करने की अपील की ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाल रोग विशेषज्ञ डॉ० महेश सोम ने ट्रस्ट के कार्यों की सराहना करते हुए पक्षियों को प्रकृति का अभिन्न अंग बताते हुए कहा पर्यावरण संरक्षण के लिए इस तरह के जागरूक कार्यक्रमों की आवश्यकता है ।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम आयोजक हरियाली संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष रिहान मलिक ने करते हुए कहा पक्षियों की विलुप्त होती प्रजातियां मानव जीवन के लिए गहरी चिंता का विषय है पक्षी पर्यावरण का हिस्सा है अतः हमें पर्यावरण व पक्षियों का संरक्षण करना होगा ।
इस अवसर पर ट्रस्ट के संरक्षक निरंजन शास्त्री जीशान कुरैशी, पीयूष त्यागी, हकीम रईस कुरैशी। शाहवेज अंसारी, हाफिज मोबीन, मनमोहन त्यागी, पंकज मलिक, प्रवीण गुलाठी, दीपक विश्वकर्मा, सोनू त्यागी, शाहबाज खान, जाहिद कुरैशी, उमेश शर्मा, राशिद अल्वी, आदि ने भी पक्षियों के संरक्षण हेतु विचार रखे ।
No comments:
Post a Comment