विधान सभा चुनाव में हुई हार को लेकर की समीक्षा

सरधना (मेरठ) ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की सरधना नगर की एक मीटिंग मौहल्ला कमरा नवाबान में शौकीन अहमद बेताब नगर अध्यक्ष के निवास स्थान पर आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता हाजी जाकिर ने की। इस मौके पर विधानसभा चुनाव की समीक्षा की गई  और वह कारण तलाशे गए कि आखिरकार पार्टी को इतने कम वोट क्यों मिले। इसके लिए कौन जिम्मेदार है। मीटिंग में यह तय पाया कि आगामी नगर पालिका परिषद चुनाव की तैयारी अभी से की जाए। और घर-घर जाकर के एम आई एम पार्टी से लोगों को जोड़ा जाए। वक्ताओं ने सुझाव दिया कि पार्टी को मजबूत करने के लिए बहुत तेजी से काम करने की जरूरत है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने तय पाया कि 2024 की तैयारी अभी से की जाएगी और सबसे पहले नगर पालिका परिषद में सभासद और चेयरमैन पद के लिए उम्मीदवार तलाशे जाएंगे। और पार्टी के सिंबल पर ज्यादा से ज्यादा वोट लाने का प्रयास किया जाएगा। नगर पालिका परिषद सरधना का चेयरमैन ए आई एम आई एम पार्टी को जिताने के लिए पार्टी पूरी ताकत लगाएगी।  मीटिंग में सय्याद राणा,हाजी हुसैन,इसराइल, रहीमुद्दीन अंसारी , जहांगीर खान, खालिद मलिक,  हाजी मुन्ना, डॉ शहजाद मलिक ,डाक्टर असद सिददीकी, यूनुस सलमानी, आसमोहम्मद रंगरेज,जान मौहम्मद अंसारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts