सनकी छात्र ने टीचर से अपमानित होने को लिया 30 साल बदला
101 बार चाकू से घोंपकर कर दी हत्या , डीएनए टेस्ट से हुई कातिल की पहचान
बेल्जियम ,एंजेसी । आपने कभी ऐसा सुना है टीचर से अपमानित होकर कोई छात्र 30 साल बाद उसकी हत्या कर ले। आइए हम आपको ऐसे सनकी छात्र की कहनी बताने जा रहे है। जिसने टीचर से अपमानित होने के बाद उसका बदला 30 साल के बाद लिया। वेा एक बार नहीं 101 बार चाकू से घोंप कर मौत के घाट उतार दिया।
गुंटर यूवेंट्स नाम के दोषी ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने 1990 के दशक में उसकी टीचर मारिया वेरलिंडन ने कक्षा में उस पर कई बार कमेंट्स किए, लेकिन सात साल की उम्र में उसने इन पर कभी ध्यान नहीं दिया। 37 साल के इस शख्स ने कहा कि उसने प्राइमरी स्कूल में अपने टीचर से अपमानित महसूस किया था, इस घटना के तीन दशक बाद 2020 में उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी। बेल्जियम पुलिस ने इस मामले में कई संदिग्धों से बार.बार पूछताछ की। साथ ही उसके हत्यारे का पता लगाने के लिए सैकड़ों डीएनए सैंपल्स की जांच की गई। इसके बावजूद यह केस अनसुलझा ही रहा। मारिया के पति ने गवाहों के लिए सार्वजनिक तौर पर भी अपील की थी।
पैसों से भरा पर्स मेज पर पड़ा रहा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारिया को 101 बार चाकू मारा गया था। नकदी से भरा उनका पर्स उसके शरीर के बगल में खाने की मेज पर पड़ा था, इससे पता चला कि वह हिंसक डकैती का शिकार नहीं हुई थीं। 20 नवंबर, 2020 को हत्या के सोलह महीने बाद यूवेंट्स ने एक दोस्त के सामने यह अपराध स्वीकार किया, जिसने पुलिस को यह जानकारी दे दी। इसके तुरंत बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
टेस्ट से हुई कातिल की पहचान
यूवेंट्स के डीएनए का मिलान हत्या के स्थान पर पाए गए निशान के साथ किया गया। इसके बाद इस अनसुलझे हत्या मामले का सच सामने आया। पुलिस की पूछताछ में हत्यारे ने सारा वाकया सुनाया, जिसे सुनकर जांचकर्ता भी हैरान रह गए। यूवेंट्स को एक जज के सामने पेश किया गया और उसे हत्या के आरोप में हिरासत में ले लिया गया।
No comments:
Post a Comment