होली के जश्न के बीच युवक पर फायरिंग
डीजे पर डांस के हुड़दंग में तड़तड़ाई गोलियां
युवक को निशाना कर मारी पांच गोलियां, तीन गोलियां लगी सीने में
घायल का निजी अस्पताल में हो रहा उपचार

वाराणसी। होली के जश्न के बीच पांडेयपुर इलाके में नशे में धुत कुछ लोगों ने नाच रहे एक व्यक्ति बृजेश सिंह के ऊपर पांच राउंड फायरिंग कर दी। इसमें से बृजेश को तीन गोलियां उनके सीने में लगीं, जिससे वह जमीन पर गिर पड़े। इस दौरान गोली चलते ही पूरे पांडेयपुर और लालपुर इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते स्थानीय पुलिस ने पूरे इलाके को लोगों से खाली करा दिया। वहीं रास्ते में जितने भी डीजे और हुड़दंग हो रहे थे उन सबको बंद करा दिया। पुलिस ने घायल हुए व्यक्ति बृजेश को मलदहिया स्थित सिंह मेडिकल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। बृजेश लालपुर-पांडेयपुर थानाक्षेत्र के प्रेमचंद नगर कालोनी में रहता है। अस्पताल के बाहर मौजूद पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि गोली क्यों चलाई गई इस मामले की जानकारी अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि कोई आपसी रंजिश की भी बात अभी तक सामने नहीं आ रही है। जहां पर फायरिंग हुई है वहां की सीसीटीवी फुटेज निकाली जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। घायल बृजेश कुमार सिंह पुत्र ने बताया कि जितेंद्र सिंह और मुन्ना सिंह अचानक से शराब के नशे में पापा के पास तक पहुंचे। देखते ही देखते जितेंद्र सिंह ने उनके ऊपर पिस्टल से पांच गोलियां दाग दी जिसमें से तीन उन्हें लगी। घायल के अनुसार जितेंद्र सिंह के पास पिस्टल है। बृजेश ने बताया कि उनकी कोई दुश्मनी या रंजिश नहीं है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts