यूपी विधानसभा चुनाव :

सपा कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या
शाहजहांपुर। चुनाव संबंधी हिंसा की पहली घटना में समाजवादी पार्टी के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। मंगलवार को निगोही थाना क्षेत्र के अंतर्गत उनके गांव में कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान विक्रमपुर चकोरा गांव के सुधीर कुमार और समाजवादी पार्टी के बूथ अध्यक्ष के रूप में हुई है। घायल व्यक्ति सुनील है।आरोपियों की पहचान एक ही गांव के अंतु और सर्वेश के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ने कहा कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है और दोनों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।सूत्रों ने बताया कि सोमवार को फर्जी वोटिंग को लेकर मतदान के दौरान मृतक और आरोपी के बीच विवाद हो गया था।
 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts