डीएमयू पटरी से उतरी, ड्राइवर व गार्ड को नहीं लगी भनक

अमृतसर (एजेंसी)। पंजाब में अमृतसर से खेमकरण जा रही डीएमयू वीरवार को इस्लामाबाद के नजदीक रेलवे फाटक के पास पटरी से उतर गई। ट्रेन में 25 के करीब सवारियां सवार थी। हैरानीजनक यह रहा कि ट्रेन पटरी से उतर गई और न तो गार्ड को पता चला और न ही ड्राईवर को। गेटमैन की सूझबूझ के साथ बड़ा हादसा होते-होते बच गया।
गेटमैन को ट्रेन पटरी से उतरने की आवाज सुनी और बाहर आया तो उसने लाल झंडी ट्रेन को दी, जिसके बाद ट्रेन के ड्राइवर ने गाडी को रोक लिया। उसके बाद गार्ड उतरकर बाहर आया और उसे पता चल सका कि ट्रेन पटरी से उतर गई है। घटना की जानकारी मिलते ही डीआरएम डा. सीमा शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंची। जब तक वह मौके पर पहुंची तो ट्रेन को पटरी पर चढ़ाया जा चुका है। फिलहाल डीआरएम ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। वह करीब एक घंटे तक घटनास्थल पर रही और घटना किन कारणों से हुई, उसकी जांच करने में जुटी हुई थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts