पुलिस की बड़ी कार्रवाई सोतीगंज बाजार के कबाड़ी हाजी इकबाल की 8 करोड़ की संपत्ति कुर्क

मेरठ 12 फरवरी। विधानसभा के प्रथम चरण के मतदान के बाद शनिवार को मेरठ पुलिस ने बडी कार्रवाई करते हुए सोतीगंज के कबाडी हाजी  इकबाल की पटेल नगर स्थित 8 करोड की संम्पत्ति का जब्तीकरण भारी पुलिस बल के साथ किया। 

गैंगस्टर हाजी इकबाल ने चोरी के वाहनों को काटने में  अवैध सम्पत्ति एकत्र की थी। शनिवार की सुबह देहली गेट व सदर बाजार पुलिस के साथ भारी भरकम पुलिस पटेल  नगर पहुंची। जहां पर पुलिस माईक से एनाऊसमेंट कर जब्तीकरण की कार्रवाई की।  इस दौरान रिहायशी मकान एवं दुकान की विधिनुसार जब्तीकरण की कार्यवाही संपादित की गई। ं बतादें हाजी इकबाल के विरुद्ध विभिन्न थानों में कम से कम 6 अभियोग पंजीकृत हैं, जिनमें भारतीय दंड विधान के अंतर्गत पंजीकृत अभियोगों के अतिरिक्त गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत की गई निरोधात्मक कार्यवाही भी शामिल है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts