शांतिनिकेतन में सोलहवीं चित्रकला प्रतियोगिता सृजन 27 फरवरी  को  


 मेरठ। 
शांति निकेतन विद्यापीठ में आगामी 27 फरवरी को 16वी चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया  जा रहा है। प्रतियोगिता को चार गु्रप में बांटा गया है। कचहरी रोड स्थित सिटी कार्यालय में जानकारी देते  हुए  प्रधानाचार्य जिजीष जोसफ  व एकेडमिक  डायरेक्टर नाजिश जमाली ने बताया कि प्रतियोगिता में शहर के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में  कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक छात्र छात्राएं भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता को चार गु्रप में बॉटा गया  है।Group ए में कक्षा नर्सरी से केजी, Group  बी में कक्षा एक से कक्षा  पांच तक , Group  सी में कक्षा 6 से  कक्षा 8 तक ,Group डी में  कक्षा  नौ से कक्षा  12 तक छात्र  छात्राएं प्रतिभाग कर सकते है।



 प्रतियेागिता में कक्षा  एक से  कक्षा पांच तक प्रतिभाग किसी  जानवर या त्यौहार, कोरोना वायरस से बचाव, स्वच्छ वातावरण, कक्षा  6 से कक्षा १२ के प्रतिभाग के लिये ऊर्जा संरक्षण,  डाक्टरों की भूमिका और फ्रंट लाइन वर्कर,  आपके  जीवन का सपना, दी गयी तस्वीरों को रंगीला पोस्टर रंग, खेल और खेल का महत्व, पृथ्वी और पानी बचाओ, विश्व शांति, कोई भी लैंडस्केप वाइल्ड लाइफ इरिगेशन आदि विषय प्रतियोगिता के लिए दिए गए हैं।  प्रतियोगिता मेंप्रथम पुरस्कार 2100 सौ रूपये,दूसरा पुरस्कार 1100 सौ रूपये,तीसरा पुरस्कार 500 सौ रूपये रखा गया है। इसके अतिरिक्त सांत्वना पुरस्कार 100 रूपये रखा गया है। प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों  को सर्टिफिकेट व ट्राफी प्रदान की जाएगी। उन्होने बताया प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये शांति निकेतन विद्यापीठ ,सेंट  जेवियर वर्ल्ड स्कूल  मवाना रोड,सिटी आफिस वेस्टर्न कचहरी रोड सना बुक डिपो पर सम्पर्क किया जा  सक ता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts