साइंस फेस्टिवल 22 फरवरी से 28 फरवरी 2022 तक
7 दिन चलेगा साइंस फेस्टिवल में प्रेरणादायी फिल्मों का होगा प्रसारण
Meerut-आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत सरकार के विज्ञान प्रसार विभाग के अंतर्गत विज्ञान सर्वत्र पूज्यते विज्ञान साप्ताहिक समारोह साइंस वीक फेस्टिवल चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा मनाया जाएगा। यह साइंस फेस्टिवल 22 फरवरी से 28 फरवरी 2022 तक चलेगा, यह जानकारी इस फेस्टिवल के नोडल ऑफिसर प्रोफेसर शैलेंद्र शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के 3 विश्वविद्यालयों को इस साइंस वीक फेस्टिवल के लिए चुना गया है। जबकि देश के 75 विश्वविद्यालयों में साइंस फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। जिसमें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय भी एक है। 22 फरवरी को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में इसका उद्घाटन होगा। जिसमें विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरके मित्तल एवं प्रति कुलपति प्रोफेसर वाई विमला सहित विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहेंगे। इस साइंस फेस्ट में पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इस पोस्टर प्रदर्शनी में विभिन्न ख्याति प्राप्त वैज्ञानिकों के विषय में जानकारी के साथ-साथ उनके द्वारा किए गए आविष्कारों के संबंध में भी विस्तृत रूप से सूचना उपलब्ध होगीं। ऐसे लगभग 150 वैज्ञानिकों को पोस्टर के माध्यम से छात्र-छात्राएं अवलोकित कर सकेंगे, जिससे उन्हें प्रेरणा भी मिलेगी। इसके अतिरिक्त लगभग विज्ञान संबंधी 35 कैनॉपी भी लगाई जाएंगी। जिसमें छात्र-छात्राएं, शोधार्थियो,ं शिक्षकों, गैर सरकारी संगठन एवं सरकारी विभाग उनके उत्पादों की प्रदर्शनी को प्रदर्शित किया जाएगा। सात दिन तक चलने वाला यह फेस्ट कई प्रकार के कार्यक्रमों को समेटे हुए रहेगा। प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक दिन थीम के अनुसार विशिष्ट वक्ताओं द्वारा व्याख्यान आयोजित किया जाएगा। बीच में क्वीज कंपटीशन, वर्किंग-नॉन वर्किंग कंपटीशन तथा फिल्मों का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

No comments:
Post a Comment