13 महीने बाद बच्चे पिएंगे “दो  बूंद जिंदगी की”

-


      20 मार्च से पिलाई जाएगी पोलियो ड्रॉप
-       डेढ़ साल में पांच डोज देना जरूरी


गाजियाबाद, 15 फरवरी, 2022। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 13 महीनों से “दो बूंद जिंदगी की” से वंचित बच्चों को अब 20 मार्च से पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी। इस संबंध में शासन की ओर से  निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीरज अग्रवाल ने बताया- निर्देश के अनुसार पोलियो अभियान के लिए तैयारियां की जा रही हैं।
कोरोना संक्रमण के चलते जिले में लगभग सात लाख बच्चे पोलियो अभियान के तहत “दो बूंद जिंदगी की” नहीं पी सके हैं। पोलियो अभियान पिछले एक साल से नहीं चल सका है। अब कोरोना संक्रमण हल्का पड़ने पर शासन ने पोलियो अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। शासन के निर्देश के अनुसार 20 मार्च से जिले में पोलियो अभियान चलाकर बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग इसके लिए तैयारियों में जुट गया है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार जिले में पोलियो ड्रॉप पीने वाले लक्षित बच्चों की संख्या लगभग 7.67 लाख है। जनवरी 2021 में चले अभियान के दौरान विभाग ने 7.51 लाख बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई थी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीरज अग्रवाल ने बताया जिले में कोरोना संक्रमण के फैलाव के चलते जनवरी 2021 के बाद पोलियो मोपअप राउंड नहीं चल सका है। शासन की ओर से 23 जनवरी 2022 से यह राउंड चलाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उस दौरान पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा था जिसके चलते अभियान को स्थगित कर दिया गया। अब शासन ने 20 मार्च से पोलियो मोपअप राउंड चलाने के निर्देश दिए हैं। जिले में लगभग 7.67 बच्चे हैं जिन्हें पोलियो ड्रॉप पिलाई जानी है। विभाग इसके लिए तैयारियों में जुट गया है।




x

No comments:

Post a Comment

Popular Posts