मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय, गंगानगर के गृह विज्ञान विभाग द्वारा 8 वैल न्यूट्रीशियन पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस वर्कशाॅप के मुख्य वक्ता श्री मयंक तिवारी बिजनेस मैनेजर 8 न्यूट्री हेल्थ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रहे। वर्कशाॅप के माध्यम से छात्र-छात्राओ को आहार नियोजन का तकनीकी माध्यम व बीमारियों के अनुसार आहार नियोजित करना सिखाया गया।
कार्यशाला के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं के बीच आहार नियोजन पर एक प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालीं साक्षी आर्य, इशा मित्तल तथा रितिका पालीवाल को पुरस्कृत किया गया।
कार्यशाला में स्कूुल आॅफ होटल मैनेजमेंट के डीन डा0 मसूद आलम, डेप्यूटी डीन निर्भय कुमार, विभागाध्यक्ष डाॅ0 इरम मुमताज तथा समस्त शिक्षकगण महिमा अरोड़ा, उपासना सिंह, नेहा आनन्द, इवा दत्त तथा नेहा शर्मा उपस्थित रहे।
कार्यशाला के सफल आयोजन के लिये आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री योगेश मोहनजी गुप्ता, कुलपति डा0 दीपा शर्मा, उपकुलपति डा0 सतीश बंसल व आईआईएमटी समूह के एमडी श्री मयंक अग्रवाल जी ने बधाई देते हुए कहा की यह कार्यशाला छात्र-छात्राओं के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts