मेरठ। राज प्रोडक्शन हाउस का विधिवत रूप से शुभारंभ हुआ। उद्धघाटन के अवसर पर कांग्रेस नेता संग्राम सिंह पुंडीर, नवीन जोशी, मनीष नागपाल, वैभव वालिया, ट्विंकल अरोड़ा एवं आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आंनद मौजूद रहे।
इस मौके पर राज प्रोडक्शन हाउस देहरादून के सीएमडी राज छाबड़ा ने बताया कि प्रोडक्शन हाउस में एड फिल्म्स, कॉरपोरेट फिल्म्स, टीवी कमर्शल, इंडस्ट्रियल फिल्म, कॉरपोरेट मोटिवेशनल, डॉक्यूमेंट्री, वेब सीरीज, टेलीशोपिंग आदि कार्य होगा। राज छाबड़ा ने बताया कि यह अपनी तरह एक एक मात्र प्रोडक्शन हाउस होगा, जहाँ किसी भी फिल्म मेकर को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मिलेंगी। वहीं लोकल टैलेंट को भी बढ़ावा मिलेगा। उत्तराखंड के युवाओं के लिए भी कई रास्ते खुलेंगे। इस अवसर पर ट्रक यूनियन के प्रेजिडेंट राजेन्द्र पाल सिंह (पिंकी), रंजन पुंज (गिन्नी), शिल्पी सक्सेना, रवि त्यागी, वरुण छाबड़ा, मीनाक्षी, किरण छाबड़ा, मेघा पुंज, अरुण यादव, सुमित सिंह आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment