सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट--
सरधना (मेरठ) महावीर इंटरनेशनल स्कूल, पौहल्ली, में शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो रहें हैं। संस्थान के निदेशक तेजस भारद्वाज ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2022-23 हेतु कक्षा नर्सरी से नवीं एवं ग्यारहवीं कक्षा के रजिस्ट्रेशन 4 जनवरी 2022 से आरम्भ हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि महावीर इंटरनेशनल स्कूल सिंगल गर्ल चाइल्ड के एडमिशन में पचास प्रतिशत की छूट दे रहा हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान वेल एक्सपिरिएंस्ड टीचर्स के साथ पढाई के लिए बेहतर माहौल देने के साथ ही बच्चों के लिए स्मार्ट क्लासेज, एक्टिविटी रूम, लैग्वेज लैब, कंप्यूटर लैब बच्चों के खेल-कूद के लिए हरे-भरें ग्राउंड की सुविधा के साथ एक बेहतर शिक्षा देने की तरफ पूरी तरह अग्रसर हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान ट्रांसपोर्ट सुविधा में जी0पी0एस0 से लैस साफ सुथरी बसे और प्रशिक्षित चालकों और हेल्परों के साथ मेरठ के चालीस किलोमीटर के दायरे में प्रदान कर रहा हैं।

No comments:
Post a Comment