नई दिल्ली। कोरोना फिर तेजी से पैर पसार रहा है। सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के परिवार का एक सदस्य तथा उनके स्टाफ का एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि उनका भी कोरोना टेस्ट हुआ है लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है और डाक्टरों ने उन्हें पृथकवास में रहने की सलाह दी है। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव ने ट्वीट किया, "मेरे परिवार का एक सदस्य तथा मेरे स्टाफ का एक व्यक्ति कल कोरोना संक्रमित पाया गया है। मेरा भी कोरोना टेस्ट हुआ जिसमें मैं संक्रमण से मुक्त हूं लेकिन डाक्टरों ने मुझे पृथकवास में रहने की सलाह दी है और कहा है कि मुझे फिर कुछ दिन बाद अपना कोरोना टेस्ट कराना होगा।
 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts