प्रदेशभर के दौरे के बाद संगठन विस्तार की मेहनत चालू, अंकित पवार
20 दिन के दौरे में कानपुर, लखनऊ, बनारस, फैजाबाद, मऊ, रसड़ा, बलिया,आजमगढ़, जौनपुर,लखीमपुर, सीतापुर, बलरामपुर आदि जिलों के दौरे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने लिया संज्ञान जिससे मिली नई ऊर्जा 2022 में बनेगी पूर्ण बहुमत की सरकार
मेरठ। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों पर चर्चा संगठन विस्तार और प्रदेश भर में संगठन की मजबूती को लेकर प्रदेश भर के कई जिलों का दौरा कर उन जिलों के प्रसपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला व महानगर अध्यक्षों सहित प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के पद अधिकारियों से मुलाकात कर उत्तर प्रदेश के कानपुर, लखनऊ, बनारस, फैजाबाद, मऊ, रसड़ा,बलिया,आजमगढ़, जौनपुर,लखीमपुर, सीतापुर, बलरामपुर आदि जिलों का करीब 20 दिन का दौरा कर चुके। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव ठाकुर अंकित पवार ने अपने गृह जनपद जिला मेरठ पहुंचने के बाद संगठन को मजबूत करने केे उद्देश्य से जिले भर में सदस्यता अभियान चलाकर सभी वर्गों के लोगों खासकर युवाओं को पार्टी से जोड़ने की मुहिम चालू कर गठबंधन प्रत्याशियों को पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। उत्तर प्रदेश के दौरे सेे वापसी के बाद व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अंकित पवार ने बताया कि प्रदेशभर के इस दौरे में सबसे कानपुर पहुंच कर व्यापार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामबाबूू रस्तोगी जी मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करने के बाद आगे की यात्रा चालू की। जिसके बाद लखनऊ कार्यालय पहुंचा इस दौरान प्रवक्ता देवी प्रसाद यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव रिछपाल, विधायक राम दर्शन यादव, लंबुआ विधानसभा प्रत्याशी राम सुंदर यादव सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन का मार्गदर्शन व स्नहे प्राप्त करते हुए सभी जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सभी से चुनाव के विषय पर चर्चा की। और राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करते हुए सभी से आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में जमीनी मेहनत कर गठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करा सभी प्रत्याशियों को जीत हासिल करने में पूरा सहयोग देने सहित प्रदेश भर में राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के हाथों को मजबूत करने का आवाहन किया। बताया कि अपने इस संपूर्ण दौरे में सभी का संयोग व समर्थन प्राप्त हुआ लेकिन सबसे ज्यादा सहयोग, मार्गदर्शन और स्नहे देवी प्रसाद यादव जी का प्राप्त हुआ। कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता के इस दौरे का फोन पर संज्ञान लिया। जिससे मुझे आगे और मेहनत करने की ऊर्जा मिली है। इसी वजह से अपने गृह जनपद लौटने के बाद फिर से गठबंधन प्रत्याशी को मजबूती के साथ चुनाव लड़ने की मेहनत चालू की है। इसीलिए जिले में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का कुनबा बढ़ाने का प्रयास करने में जुट गया हूं। कहा की सन 2022 में सभी सहयोगी दलों के साथ मिलकर प्रदेश में समाजवादी विचारधारा की एक मजबूत सरकार बनेगी। जिसके बाद प्रदेश भर में रुके विकास कार्य, लैपटॉप वितरण सभी तरह की पेंशन शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था बहाल होंगी सड़कों का निर्माण चालू होगा। व्यापारी वर्ग सहित हर वर्ग को गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी आदि दिक्कतों से निजात मिलेगी। देश के अन्नदाता किसानों की सरकार बनेगी जिन्हें अपना हक मांगने के लिए उत्पीड़न नहीं झेलना पड़ेगा और प्रदेश भर के हर एक नागरिक को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दिये जाने के साथ अनेकों योजनाएं चलाई जाएंगी।

No comments:
Post a Comment