अब बुजुर्गों का बीड़ा  उठाएगा  बेटियां फाउंडेशन

 नंगलामल में ओल्ड एज होम की रखी गई नींव
  मेरठ। अब बुर्जुगों का बीड़ा बेटियां फाउंडेशन उठाएगा नंगलामल में निर्मल प्रेम.ओल्ड एज होम की नींव बुधवार को रखी गयी है। जिसमें शुरुआत में 20 बेड की व्यवस्था की जाएगी। जिसमें बाद मे बढाया जाएगा।
 बुधवार को भूमि पूजन कार्यक्रम नगला मल चीनी मिल  डिस्टलरी गेट के सामने, नगला मल मऊ खास गढ़ रोड  में संपन्न हुआ। संस्था  के डीके पाण्डेय द्वारा मुख्य अतिथि केनरा बैंक चीफ मैनेजर करनसिंह मेहता  द्वारा आश्रम भवन का शिलान्यास अपने कर कमलों द्वारा पहली ईंट रखकर शुभारम्भ किया गया।  इस मौके पर  विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान अफसर अली उपस्थित रहे व उन्होंने अपना भरसक सहयोग देने का आश्वासन दिया ।नगलामल के आचार्य द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना सम्पन्न हुई ।
बेटियां फाउंडेशन से जुड़े सभी सदस्यगण एवं अन्य सम्मानित व्यक्तियों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर अध्यक्ष कुसुम मित्तल, उपाध्यक्ष अमिता अरोड़ा, सचिव विनीता, उपसचिव अर्चना, कॉर्डिनेटर मीनू बाना, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी बिंदल, प्रचार प्रसार प्रभारी जूही, सुजाता,अंजू,शिवकुमारी, सुधा,डॉ क्षमा,गीता, नीरा शशिबाला, राधा,शशि विश्वनाथ,राकेश,संजीव, विपिन,चंद्रमोहन, एडवोकेट दिनेश त्यागी,रुद्रप्रताप बना, तिलवा,आर्किटेक्ट राज आर्यन व आर के सेठी, डी के गुप्ताअमित  यशपाल आदि मौजूद रहे। संस्था की अध्यक्ष अंजू पांडे ने बताया जिदंगी के अंतिम पढाव पर बुर्जुगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पडता है। इसी को ध्यान में रखते  हुए ओल्ड ऐज होम का निर्माण किया जा रहा  है। जहां पर वह अपने जिंदगी के कुछ क्षण वहां पर बीता सके।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts