प्रदेशभर के दौरे पर निकले पार्टी कार्यकर्ता को पार्टी का पूरा सहयोग, डी पी यादव
Meerut-प्रदेश सचिव अंकित पवार के लखनऊ कार्यालय पहुंचने पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता देवी प्रसाद यादव ने कहा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव हमारे साथी पार्टी की नीतियों और राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश भर के दौरे पर निकले हैं। जो कि इसी कड़ी में लखनऊ कार्यालय पहुंचे उनका जोश और जुनून यह कहता है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी सभी सहयोगी दलों के साथ मिलकर 2022 के चुनाव में उतरेगी तो प्रदेश भर में बहुत लाभ मिलेगा। सरकार बनने पर सभी वर्गों सहित विशेषकर प्रदेश के व्यापारियों को उसका लाभ पहुंचेगा, कहा कि प्रदेश सचिव अंकित पवार प्रदेश भर में पार्टी के विचारों हितकारी नीतियों और सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। लोगों को विस्तार पूर्वक बता रहे हैं कि सरकार आने पर उनके हित के लिए क्या-क्या कार्य किए जाएंगे क्या योजनाएं चलाई जाएंगी। अंकित पवार के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उम्मीद करूगा कि वह पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य यूं ही करते रहेंगे।

No comments:
Post a Comment