सपा अ. स. सभा के प्रदेश सचिव बने हकीम साकिब सईद

मेरठ- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति से समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष / पूर्व राज्य मंत्री मोहम्मद शकील नदवी ने हकीम साकिब सईद निवासी 357 सराय बहलीम शोहराब गेट मेरठ को समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव नियुक्त किया है। इस अवसर पर हकीम साकिब सईद ने पार्टी के प्रति निष्ठा ईमानदारी से पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचा कर पार्टी को मजबूत करने का भरोसा दिलाया है । उन्होंने कहा कि वह पार्टी की मजबूती के लिए दिन रात मेहनत करेंगे। साकिब सईद के मनोनयन पर हकीम हाजी शकील, हकीम हाजी वकील, हकीम सुल्तान, हाफिज खालिद, सरधना से हाजी सगीर कुरैशी, साजिद क़ुरैशी, डॉ मुमताज आलम, डॉक्टर अनस कुरैशी, इंजीनियर ताहिर कुरैशी, जीशान कुरैशी, डॉ आदिल सिद्दीकी, अहमद हुसैन, खतौली से इमरान क़ुरैशी, आदि ने बधाई दी है और फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts