सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट----- सरधना (मेरठ) वाई.एस.एल. काॅलिज। ऑफ एजुकेशन, नंगलाताशी, कंकरखेडा, में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुंभारम्भ संस्था के संस्थापक कुबेरदत्त शर्मा, विभागाध्यक्ष श्रीमति शलौनी दूण एवं मंजु वर्मा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से दहेज प्रथा, प्रकृति बचाव, हम सब एक है, बेटी बचाओं-बेटी पढाओं आदि विषय पर छात्राओं द्वारा पोस्टर बनाये गये। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक कुबेर दत्त शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों का सर्वांगिक विकास के साथ-साथ समाज को एक नई दिशा दिखाने का रास्ता मिलता हैं। उन्होंने छात्रों का आहवान किया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों को सभी अपने गाॅवों, शहरों और सभी क्षेत्रों में आयोजित करे। संस्था की विभागाध्यक्ष श्रीमति शलौनी ने बताया कि इस पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बी0एड0 पाठ्यक्रम के सभी छात्र एवं छात्राओं द्वारा विभिन्न थीम लेकर बढ-चढकर प्रतिभाग किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से दहेज प्रथा, प्रकृति बचाव, हम सब एक है, बेटी बचाओं-बेटी पढाओं आदि रही। उन्होंने बताया कि अकक्षिका वर्मा प्रथम, ज्योति द्वितीय एवं कोमल तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंजु वर्मा, सचिन शर्मा, दीपक सक्सैना, अजय कुमार, गौरव कुमार, विजयपाल आदि के साथ-साथ संस्थान के सभी छात्र शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment