नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से सुप्रीम कोर्ट में कल (सोमवार) से मुकदमों की सुनवाई केवल वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी। सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी सर्कुलर में इस बात की सूचना दी गई है।
सुप्रीम कोर्ट 17 दिसम्बर से शुरू शीतकालीन अवकाश के बाद तीन जनवरी से सुनवाई शुरू कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट इस दिन से फिलहाल दो हफ्ते तक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करेगा।
ज्ञातव्य है कि दिल्ली हाईकोर्ट और दिल्ली की निचली अदालतों में भी तीन जनवरी से 15 जनवरी तक केवल वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई होगी। हाईकोर्ट ने सभी प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जजों को निर्देश दिया है कि वीडियो कांफ्रेंसिंग की वेबलिंग कोर्ट की वेबसाइट पर प्रकाशित करें। हाईकोर्ट ने सभी प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जजों को ये भी निर्देश दिया है कि वो विचाराधीन कैदियों की रिमांड बढ़ाने के लिए जरूरी उपाय करें। विचाराधीन कैदियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ही कोर्ट में पेश किया जाए।
ज्ञातव्य है कि 2020 में केंद्र सरकार ने जब मार्च में लॉकडाउन की घोषणा की थी, तो हाईकोर्ट ने दिल्ली की सभी अदालतों में 23 मार्च से सुनवाई निलंबित करने का आदेश दिया था। हालांकि इस दौरान हाईकोर्ट अति महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये करता रहा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts