साजिद कुरैशी की रिपोर्ट

- सरधना के ग्रीन फार्म में हुआ व्यापारी मिलन समारोह का आयोजन

सरधना (मेरठ) सरधना में संयुक्त व्यापार मंडल युवा व अशोक की लाट व्यापार मण्डल द्वार व्यापारी मिलन समारोह का आयोजन ग्रीन फार्म हाउस नाज सिनेमा में किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मेरठ जिले से आए व्यापार मंडल के पदाधिकारी विष्णुदत्त पराशर जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल, अकरम गाजी, तरूण शर्मा युवा जिला अध्यक्ष, रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मंडल के अध्यक्ष धनपाल जैन ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में सूर्यदेव त्यागी  रहे। व्यापारी मिलन समाहरोह में विष्णुदत्त पराशर ने कहा की यह संगठन लगभग 45 सालों से व्यापारी हित में कार्य कर रहा है,  अनेक संघर्ष के द्वारा अनेक मांगे व्यापारी हित में इस संगठन ने पूरी कराई हैं। अभी कपड़े पर जो जीएसटी बढ़ाने का मंसूबा था उसको भी रुकवाने का काम संयुक्त व्यापार मंडल के लोगो ने किया। कार्यकारी अध्यक्ष नीरज गुप्ता न कहा कि व्यापारी बंधुओ की सेवा ही हमारा सर्व प्रथम कार्य है। आगा मोहम्मद अली शाह, युवा जिलाधक्ष तरूण शर्मा, युवा अध्यक्ष मेरठ अकरम गाजी, डाक्टर महेश सोम, समर कुरैशी, डाक्टर शाकिर हसन, जावेद अली (युवा अध्यक्ष) दिलशाद अंसारी अशोक की लाट अध्यक्ष, मुकेश मित्तल कोषाध्यक्ष, राहुल जैन, मुकेश गर्ग महबूब मालिक ज़ाकिर हसन मिस्त्री, नशरू मालिक आदि लोगो ने अपने विचारो में व्यापारियों के हित की बात कही। धनपाल जैन ने अंत में सभी का धन्यवाद अदा किया। मंच संचालन शाहवेज अंसारी (कार्यकारी अध्यक्ष व्यापार मंडल युवा) द्वार किया गया। सभी अथितियो ने राशिद कुरैशी को नियुक्ति पत्र देकर विधिवत रूप से युवा का महामंत्री बनाया। सभी व्यापारियों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। इस अवसर पर डाक्टर इस्लाम, कमलेश पालीवाल, यासीन अंसारी, अंबुज, फहीम चौधरी, जिशान क़ुरैशी, आरिफ मिर्ज़ा, अरशद, आफताब क़ुरैशी , इस्लामुद्दीन, शाहिद मालिक, कयूम, नौशाद, मुकेश गर्ग, राहुल जैन, शाकिर कुरैशी, शमीम राणा, सुहैल ख़ान, वेदसुंदर लाल आदि लोग मुख्य रूप से शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts