सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट----                           
सरधना (मेरठ) कई दिनों से हो रही बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त है तो वही लोगों को परेशानियां भी उठानी पड़ रही है। रविवार को मेरठ-करनाल हाईवे पर पुल निर्माण के चलते भूनी चौराहे पर अस्थाई रूप से बनाई गई सड़कों पर निकलने में वाहन चालकों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है । बारिश के चलते हुई कीचड़ में दिनभर गाड़ियां फंसी रही जिन्हें काफी मशक्कत के बाद कीचड़ से बाहर निकाला गया तो वहीं कई बाइक सवार भी गिरकर घायल हुए । यह पूरी परेशानी हाईवे निर्माण कार्य में लगी कंपनी की लापरवाही के चलते हो रही है । क्योंकि कंपनी ने वाहनों के आने-जाने के लिए मिट्टी व रोटी का मिश्रण कर सड़क बना दी उस पर पक्की रोटी नहीं डाली गई इसी की वजह से बारिश होते ही यहां निकलना दूभर हो जाता है । तो वही धूप निकलने पर धूल लोगों को परेशान करती है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts