कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद,

- जनपद में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध   
बुलंदशहर, 13 जनवरी 2022। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर जनपद में स्वास्थ्य विभाग ने मुस्तैदी और बढ़ा दी है। विभाग कोरोना के पिछली बार के अनुभव के आधार पर हर परिस्थिति से निपटने की योजना बनाकर चल रहा है। इसी क्रम में सरकारी व गैर सरकारी ऑक्सीजन प्लांट्स को पूरी तरह क्रियाशील किया जा चुका है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इस बार ऑक्सीजन की किसी भी हाल में किल्लत नहीं होगी। 
जनपद के संयुक्त चिकित्सालय सिकंदराबाद में लगे ऑक्सीजन प्लांट का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीके सिंह ने गुरुवार को निरीक्षण किया। ऑक्सीजन  प्लांट की क्षमता सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए बारीकी से जानकारी ली। सीएमओ डा. वीके सिंह ने बताया संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिये विभाग पूरी तरह तैयार है। सरकारी से लेकर निजी आँक्सीजन प्लांट पूरी तरह से क्रियाशील हैं। जनपद बुलंदशहर में 15 ऑक्सीजन प्लांट लगे हैं, जो सभी क्रियाशील हो चुके हैं। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जनपद में सिर्फ एक निजी ऑक्सीजन प्लांट था। लेकिन अब जनपद में जिला अस्पताल, एसएस जटिया अस्पताल खुर्जा, सीएचसी शिकारपुर, गुलावठी सहित 15  ऑक्सीजन प्लांट चालू हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त 656 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर भी मौजूद हैं। उन्होंने बताया जिला अस्पताल में लगे प्लांट की आपूर्ति एक हजार से अधिक सिलेंडर आपूर्ति करने की क्षमता है। सीएमओं ने कहा किसी भी हालात से निपटने के लिये विभाग तैयार है। जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति की व्यवस्था है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts