सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट------

सरधना (मेरठ) पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंतर्गत लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिये पर्यावरण संरक्षण जन चेतना साईकिल यात्रा का आयोजन किया गया। जिसका भूमि पूजन शोभित विश्विद्यालय में   11 कुंडलिय यज्ञ के द्वारा किया गया। उसके उपरांत प्रांत प्रचारक राम अवतार के निर्देशन में डॉ नीरा तोमर (महिला पर्यावरण जिला पमुख मेरठ) व डॉ रीना प्रांत शिक्षण संस्थान सह प्रमुख के नेतृत्व में पर्यावरण जनचेतना साईकिल यात्रा निकाली गई । यात्रा को हरी झंडी महा मंडलेश्वर महादेव ,राकेश जैन राष्टीय सह संयोजक  वकुलाधिपति कुँवर शेखर विजेंद्र  के द्वारा दी गई। साईकिल यात्रा में श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलिज,डी एम जी डोरली, भराला इंटर कॉलिज,जय किसान इंटर कॉलिज दुल्हड़ा के छात्र छात्राओं व नीरा फाउंडेशन के सदस्यों ने प्रतिभाग किया । छात्र छात्राओं ने पर्यावरण, जल संरक्षण प्लास्टिक मुक्त भारत ,आओ साईकिल चलाये पर्यावरण बचाये आदि विषयों के स्लोगन लिखी पट्टिका अपनी साईकिल पर लगा कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही मल्हू सिंह की छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण पर सुंदर रंगोली बना कर सबकी वाह वाही बटोरी । इसी के साथ डॉ नीरा तोमर व डॉ रीना ने राष्ट्रीय पर्यावरण स्कूल प्रतियोगिता के विषय मे विद्यालय के प्रधानाचार्यो व शिक्षकों के साथ एक ऑनलाइन मीटिंग की व इस प्रतियोगिता के विषय मे विस्तार से बताया । उन्होंने यह भी बताया कि इसके पंजीकरण की तारीख पाँच जनवरी से बढ़ा कर 26 जनवरी तक कर दी गई है । उन्होंने सभी से अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को इससे जोड़ने की अपील की ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts