साजिद कुरैशी की रिपोर्ट------ शहीद अजय के परिजनों के साथ इंसाफ की मांग की मेरठ - युवा रालोद नेता संजय के नेतृत्व में हज़ारों रालोद कार्यकर्ताओ ने 3 साल से सेना में कोई भर्ती न निकलना, महगाई व जिन नवयुवकों की भर्ती की उम्र निकल गयी उनकी उम्र में छूट को लेकर डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़ व संचालन युवा रालोद नेता संजय चौधरी ने किया। संजय चौधरी के नेतृत्व में हज़ारों रालोद कार्यकर्ता पहले तो चौधरी चरण सिंह पार्क में इकट्ठा हुए उसके बाद रालोद कार्यकर्ता जुलूस के रूप में डीएम कार्यालय पहुंचे और धरने पर बैठे। युवा रालोद नेता संजय चौधरी ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 3 वर्षों से सेना की कोई भी नई भर्ती नही निकली जिस कारण काफी नवयुवकों की निर्धारित उम्र सीमा भी समाप्त हो गयी। संजय चौधरी ने कहा कि मौजूदा सरकार शहीदों के परिवारों से की गई घोषणाओं को भी पूरा नही कर पाई है। बासा टिकरी निवासी शहीद अजय के परिजनों से किये गए वादे भी अब तक पूरे नही हुए। नेता संजय चौधरी ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार को तुरंत सेना की भर्ती व अन्य पदों पर भर्ती खोलनी चाहिए और जिन नवयुवकों की उम्र निकल गयी है उनको भी उम्र में छूट देनी चाहिए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़, जिला पंचायत सदस्य अनिकेत भारद्वाज, जिला पंचायत सदस्य दीपक गुन, जिला पंचायत सदस्य प्रताप लोहिया , क्षेत्रीय सचिव मनीष मलिक, क्षेत्रीय महासचिव विक्रांत चौधरी, राहुल पुनिया ने भी अपने विचार रखे। धरने में मुख्य रूप से धर्मेन्द्र दबथुवा, रोहित चौधरी, प्रदीप दबथुवा, रामबास दबथुवा, विनेश, मोहसीन जैनपुर, विपिन कैथवाडी, बादल रोहटा, विक्रांत मलिक, दर्पण सिवाच, कुलदीप हुड्डा, चीनू सैदपुर, प्रदीप कल्याणपुर, सचिन भाटी, सुभम मढी, नितिन करनावल, राहुल पुनिया, डी०पी गिरी, मनी तोमर, मतीन प्रधान, आस मोहम्मद, ताहिर पांचली, बिलाल, शानू, सामिर, तनुज चपराना, शोभित, आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment