दुकान के बाहर रखे सामान को चुराने वाले गिरोह को पकड़ा 



परीक्षितगढ़
-नगर में दुकान के बाहर रखे सामान को चोरी करने वाले 3 लोगों को पब्लिक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा। आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। 
नगर में पिछले कुछ माह से चोरों का एक गिरोह सक्रिय था जो की ट्रांसपोर्ट द्वारा दुकानों में बिक्री के लिए आए हुए सामान को चोरी करते थे। चोरों ने नवंबर माह में सलीम पुत्र मोमिन की मवाना बस स्टैंड पर स्थित दुकान के बाहर से एक तेल का टीन व 20 दिसम्बर को अमन पुत्र अनिल की दुकान के बाहर रखा एक तेल का टीन चोरी कर लिया था। जिसकी पीड़ितों ने थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। उक्त चोर घटना को अंजाम देते हुए सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए थे। जिन्हें रविवार शाम लोगों ने पहचान कर पकड़ लिया व पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों बाबी पुत्र राजवीर, रजनीश पुत्र सतपाल गांव जंघेडी थाना मवाना व  मनीराम पुत्र नवाब गांव घाट थाना परतापुर को पकड़कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts