लखनऊ-काठगोदाम के रूट बदले
लखनऊ।रोजा रेलवे स्टेशन पर यार्ड री-मॉडलिंग तथा नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण नौचंदी समेत कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं। वहीं कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन करके संचालन किया जाएगा।
रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि लखनऊ काठगोदाम स्पेशल ट्रेन पांच व छह जनवरी को, काठगोदाम लखनऊ स्पेशल ट्रेन छह व सात जनवरी को, सहारनपुर से प्रयागराज संगम नौचंदी एक्सप्रेस चार से छह जनवरी को, प्रयागराज संगम से सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस पांच से सात जनवरी तक निरस्त रहेगी। साथ ही वाराणसी जम्मू तवी बेगमपुरा एक्सप्रेस चार से छह जनवरी तथा जम्मू तवी से वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस पांच से सात जनवरी तक निरस्त रहेगी।
लखनऊ के रास्ते चलाई जाएंगी ट्रेनें
नॉन-इंटरलॉकिंग के कारण बापूधाम मोतिहारी आनंद विहार चार जनवरी को बुढ़वल लखनऊ कानपुर, सहरसा आनंद विहार पांच जनवरी को, कामाख्या आनंद-विहार छह जनवरी को, रक्सौल आनंद विहार छह जनवरी को, न्यू जलपाईगुड़ी अमृतसर पांच जनवरी को लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी।

No comments:
Post a Comment