माधुरी वर्मा तथा राकेश पाण्डेय हुए सपाई
लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने सोमवार को भाजपा के साथ बसपा को झटका दिया। बहराइच के नानपारा से भाजपा की विधायक माधुरी वर्मा के साथ ही अम्बेडकरनगर से सांसद रहे बसपा के नेता राकेश पाण्डेय, शिक्षा क्षेत्र की पूर्व एमएलसी कांति सिंह, प्रतापगढ़ से पूर्व विधायक बृजेश मिश्रा सौरभ ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली है। गजराज नागर के साथ महेन्द्र निषाद तथा अखंड जल वंसी संगठन के लोग भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।
राकेश पाण्डेय पूर्वी यूपी और अवध क्षेत्र के बड़े ब्राह्मण चेहरों में से एक हैं। उनके बेटे रितेश पाण्डेय अम्बेडकर नगर से बहुजन समाज पार्टी से सांसद हैं। राकेश पाण्डेय के सपा में शामिल होने से बसपा को बड़ा झटका लगा है। अम्बेडकरनगर से विधायक लालजी वर्मा तथा रामअचल राजभर पहले ही समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे। राकेश पाण्डेय 2009 में समाजवादी पार्टी को छोड़कर बसपा में शामिल हुए थे। 2009 में वह बसपा के टिकट पर सांसद चुने गए थे तब से वह बसपा में ही बने हुए थे।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई और उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अलग-अलग पार्टियों के नेता समाजवादी पार्टी पर विश्वास दिखा रहे हैं। उससे तो यह साफ है कि भाजपा चुनाव हारने जा रही है और समाजवादी पार्टी की सरकार बनने वाली है। इस मौके पर सुहेलदेव पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भी थे।

No comments:
Post a Comment