एक दिन में 303 कोरोना संक्रमित
प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग में मचा हडकंप
मेरठ। मेरठ में कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड ली है। गुरूवार को मेरठ कोरोना को विस्फोट हो गया। जहां कल 92 संक्रमित मिले थे। वहीं यह आंकडा बढकर गुरूवार को 303 जा पहुंचा। यानी3 गुणा । अगर लोगों की यही लापरवाही रही तो एक दिन में 1000 का आंक्डा पकडने में देरी नहीं लगेगी।
मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा अशोक तालियान ने बताया गुरूवार को 7239 सैंपल जांच के लिये भेजे गये। जिसमें 7237 की रिपोर्ट आयी । जिसमें से 303 कोरोना से संक्रमित मिले है। यह आंकडा चौकाने वाला है। इस मेरठ में एक्टिव केस की संख्या 640 जा पहुंची है। मेरठ में यह जो आंकडा अचानक तेजी से बढा है। उसके लिये हम जिम्मेदार है। अभी लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे है। बिना मास्क के बाजारों में जा रहे है। बाजारों में सोशल डिस्टेस की धज्जियां उड रही है। जो काफी हानिकारक है। अभी भी समय है। अगर यही लापरवाही रही तो स्थिति काफी भंयकर हो सकती है।
No comments:
Post a Comment