मेरठ। कनोहर लाल डिग्री कालेज में बुधवार को महिला उत्पीड़न एवं रोकथाम समिति द्वारा साइबर क्राइम पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका चौधरी जी के संरक्षण में आयोजित की गई।
प्रतियोगिता की समन्वयक चित्रकला विभाग की डॉक्टर ज्योत्सना, सह समन्वयक राखी त्यागी, डॉक्टर दीपिका त्यागी और सहायक याशी रही। प्रतियोगिता में 50 छात्रों ने समस्त जनता को अपने स्लोगन के द्वारा जागरूक किया। प्राचार्या ने छात्राओं को छात्राओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया सभी छात्राओं को प्राचार्य ने साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया और बताया कि हम कैसे इससे सुरक्षित रह सकते हैं और इससे हमारा किस प्रकार बचाव हो सकता है। प्रतियोगिता का निर्णय डॉ.विनीता गुप्ता द्वारा किया गया ।इसके अतिरिक्त पूजा राय एवं सिद्धि गुप्ता का काफी सहयोग रहा। प्रथम पुरस्कार बी. ए. प्रथम वर्ष की छात्रा हनी सैनी, द्वितीय पुरस्कार नीति रावल, प्रथम वर्ष, तृतीय पुरस्कार सपना बी. ए प्रथम वर्ष व प्रोत्साहन पुरस्कार काशी, आशी एवं पूजा शर्मा ने प्राप्त किया।
No comments:
Post a Comment