कुलपति की अध्यक्षता में लिये गये निर्णय 

 मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालयए  की कुलपति प्रो संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की एक बैठक  विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के समिति कक्ष में आयोजित की गई। जिसमें निम्नलिखित निर्णय लिए गए।

 बैठक में निर्णय लिया गया कि   पूर्व की भांति प्राईवेट परीक्षा के परीक्षा फार्म इस वर्ष भी वार्षिक प्रणाली के अंतर्गत ही भरे जाएंगे।प्राईवेट परीक्षा में पंजीकृत अभ्यर्थियों का पंजीकृत केंद्र उपाधि पूर्ण करने तक एक ही रहेगा । एक वर्ष काल बाधित अभ्यर्थी 5 हजार रूपये तथा दो वर्ष काल बाधित अभ्यर्थी 10 हजार रूपये शुल्क जमा कर उपाधि पूर्ण कर सकता है। केवल एकल विषय में परीक्षा फार्म भरे जा सकते हैं। प्रथम वर्ष,सेमेस्टर में प्रमोट छात्र यदि द्वितीय सेमेस्टर,वार्षिक में फेल है तो उसको द्वितीय वर्ष,सेमेस्टर की परीक्षा दोबारा से देनी होगी। द्वितीय वर्ष,सेमेस्टर की परीक्षा में आए अंको के आधार पर प्रथम वर्ष,सेमेस्टर की अंकतालिका में संशोधन किया जाएगा। परीक्षा समिति की बैठक में प्रति कुलपति प्रो. वाई विमला, कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ अश्वनी कुमार शर्मा, प्रो. नीवन चंद्र लोहनी, प्रो. मृदुल गुप्ताए प्रो. हरे कृष्णा, प्रो. एसएस गौरव, प्रो. विजय जायसवाल, सहायक कुलसचिव सत्य प्रकाश, डॉ. अंजलि मित्तल, डॉ. जीनत जैदी, डॉ. अंजू सिंह, प्रो.प्रशांत कुमार, प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts