सुभारती में भर्ती एक कोरोना मरीज की उपचार के दौरान मौत
मेरठ। अगर हम नहीं सुधरें तो हालत खराब होने से कोई नहीं रोक सकता है। मेरठ के कोरोना की रफ्तार बढने लगी है। बुधवार को 92 कोरोना पॉजिटिव केस मिले है। इस तरह मेरठ में ३४१ केस एक्टिव केस हो गये है। तीसरी लहर में कोरोना से पहली मौत सुभारती मेडिकल कालेज में हुई है।
मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा अशोक तालियान ने बताया कि बुधवार को 5953सैपंल जांच केलिये भेजे गये थे। जिसमें से 4900की रिपोर्ट आयी है। जिसमें 92 की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। उन्होने बताया सुभारती में जिस व्यक्ति की मौत हुई है। वह पहले से कई बीमारी से पीडित थे। हाईपरटेशन ,डायबटिज, व स्टेटीसिमिया बीमारी थी। उन्होने बताया कि 6 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्जार्ज कर दिया गया है। अब 13 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। 328 कोरोना के मरीीज होम आइयोलेशन पर है। उन्होंने जिले की जनता से अपील की है। जब तक जरू री काम न हो अपने घरों पर रहे । बाहर निकलते समय मास्क के साथ दो गज की दूरी जरूर बनाये रखे। अपने को सैनिटाइज समय -समय पर करते रहे। इसमें हम सबकी भलाई है।
No comments:
Post a Comment