सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट------

सरधना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी बने सैयद रिहानुद्दीन

सरधना (मेरठ)आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए लगभग सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं । सरधना विधानसभा में भी समाजवादी पार्टी, भाजपा, बसपा, एवं अन्य पार्टीयों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा पूर्व में कर दी थी लेकिन अभी तक सिर्फ कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा का इंतजार बड़ी बेसब्री से किया जा रहा था । गुरुवार को वह इंतजार खत्म हुआ और कांग्रेस हाईकमान ने पूर्व विधायक सैयद जकी उद्दीन के पुत्र सैयद रिहानुद्दीन को सरधना विधानसभा से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतार दिया है । अब कांग्रेस के टिकट पर सैयद रिहानुद्दीन विधानसभा सरधना में अपनी किस्मत आजमाएंगे। गौरतलब है कि सरधना सीट पर 2 नामों की चर्चा चल रही थी लेकिन हाईकमान ने सैयद रिहानुद्दीन के नाम पर मोहर लगाकर उन पर विश्वास जताया है। बता दें कि सैयद रेहानुद्दीन के पिता सैयद जकी उद्दीन फलावदा वाले सरधना विधानसभा सीट पर विधायक रहे और अपने कार्यकाल में क्षेत्र के लोगों का दिल जीतने का काम किया । वह अपने अच्छे विधायक होने की छाप छोड़ गए। आज भी लोग सैयद जकी उद्दीन  को भूले नहीं है । इस अवसर पर उनको बधाई देने वालों में सरधना कांग्रेस अध्यक्ष इकराम अंसारी जितेंद्र पांचाल इमरान नानू शेखर त्यागी मोहम्मद यूसुफ अंसारी आदि लोग रहे। दिन भर उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts