सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट
--------
राहगीरों को पोस्टर के माध्यम से किया मतदान के प्रति जागरूक
सरधना (मेरठ) श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कालिज मटौर दौराला की अध्यापिकाओं ने प्रधानाचार्या डॉक्टर नीरा तोमर के नेतृत्व में  दौराला मैं हाईवे के चौराहे पर ,टोलप्लाज़ा व मोदीपुरम बाइपास पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया ।
इस दौरान उन्होंने वहाँ से गुजर रहे सभी व्यक्तियों दुकानदारो  को  प्रथम चरण के मतदान जो कि 10 फ़रवरी को होना है । सभी को मतदान के लिए  प्रेरित किया। डॉ नीरा तोमर ने कहा कि मतदान  लोकतांत्रिक अधिकार के साथ ही हमारा कर्तव्य भी है। लोकतंत्र के इस महापर्व पर कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।  साथ ही हम सबको यह भी संकल्प लेना होगा कि करें राष्ट्र का जो उत्थान, करें उसी को हम मतदान।
इस अभियान में श्रीमती ममता श्रीमती निशा अंजलि सुमन यादव का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts