मेरठ.। जहां पूरा शहर नये साल को मनाने के लिये व्यस्त था। ऐसे में।नए वर्ष का प्रथम दिवस को एंग्री यूथ ने सर्दी में कपकपाते लोगो को गर्म टोपी वितरित कर मनाया । नए वर्ष का स्वागत खेल कूद मस्ती मनोरंजन में मना रहे थे वही दूसरी ओर एंग्री यूथ के सदस्य इस ठंड में लोगो को राहत प्रदान करने के लिए लोगो को गर्म टोपी,कपड़ा, ओर छोटे बच्चों को बिस्कुट बाट कर चेहरे पर मुस्कान बाटने का प्रयास कर रहे थे ।बेगमपुल से शुरू किया अभियान सदर हनुमान चौक तक चला जिसमें रिक्शा चालक हो या कोई कामगार या सड़क के किनारे दिव्यांग युवा दोड़ कर सिर पर टोपी पहना देते छोटे बच्चों को मूंगफली टॉफी बिस्कुट आदि देते रहे इस कार्य मे सहायक बने वरिष्ठ भाजपा नेता व प. उत्तर प्रदेश के आपदा राहत के संयोजक आलोक सिसोदिया। इस मौके पर शुभम गुप्ता, अपूर्वा,अनुष्का, नेहा, पूजा, आदिल, ललित,अनिकेत, प्राची,अभिषेक ,श्वेतांक, अश्वनी ,रवि आदि मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts