सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट----

सरधना (मेरठ ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की मोहल्ला कमरा नवाबान स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में एक जनसभा का आयोजन किया गया। जिसकी  अध्यक्षता अल्लाह मेहर  तथा संचालन कारी आरिफ ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए भावी प्रत्याशी हाजी आस मौहम्मद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एआईएमआई एम पार्टी शोषित,वंचित और मुसलमानों को उनके अधिकार दिलाने के लिए आई है। सरधना विधानसभा क्षेत्र पिछड़ा हुआ है। जिसके चलते राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने क्षेत्र के शोषित और वंचित समाज को इंसाफ दिलाने का बीड़ा उठाया है। एआईएमआईएम पार्टी ने मुसलमानों को दरी बिछाने वाला से टिकट बांटने वाला बनाने का बीड़ा उठाया है। जिस प्रकार आज सपा के मंचों पर मुसलमानों को अपमानित किया जा रहा है उसका बदला ए आईएमआईएम को वोट देकर सत्ता में हिस्सेदारी लेकर लेना होगा। हाजी आस मोहम्मद ने कहा कि उनके भाई हाजी अमीरुद्दीन ने तमाम उम्र समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ाने में गुजार दी । उनके इंतकाल के बाद समाजवादी पार्टी का कोई नुमाइंदा उनके परिवार की खबर लेने आज तक नहीं आया । आजादी से लेकर आज तक मुस्लिम समाज सेकुलर दलों को अपना वोट देता आ रहा है लेकिन उसके बदले में उसे उसके अधिकार और इंसाफ से वंचित किया गया, आज एआई एम आईएम पार्टी सब को इंसाफ दिलाने के लिए आई है । इसलिए ज्यादा से ज्यादा तादाद में इसे वोट देकर कामयाब बनाएं। इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष फहीम राजा एडवोकेट, मुख्य जिला महासचिव सय्याद राणा, जिला सचिव हाजी शमशाद मलिक, जिला सचिव वली युर्रहमान ,सरधना  विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अशरफ राणा, सरधना नगर अध्यक्ष शौकीन अहमद बेताब, हाजी मुन्ना मौजूद रहे। इससे पूर्व सरधना में पहली बार आए भावी प्रत्याशी आस मोहम्मद का कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया बस स्टैंड पुलिस चौकी से नेशनल पब्लिक स्कूल तक जुलूस के रूप में उन्हें ले जाया गया। जोरदार इस्तकबाल होते देख आस मोहम्मद बेहद खुश नजर आए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts