अर्चना गौतम को टिकट देकर हिन्दू महासभा ने किया ऐतराज

 कहा- कांग्रेस ने किया हस्तिनापुर का अपमान

मेरठ । विधानसभा चुनाव में अखिल भारत हिन्दू महासभा का भले ही कोई प्रत्याशी चुनाव ना लड़ रहा हो, लेकिन हिन्दू महासभा चर्चा में आ गई है। हिन्दू महासभा ने हस्तिनापुर से कांग्रेस द्वारा बिकनी गर्ल अर्चना गौतम को टिकट देने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने इसे हस्तिनापुर की पौराणिक धरती का अपमान बताया है।

कांग्रेस ने हस्तिनापुर सुरक्षित सीट से बिकनी गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस अर्चना गौतम को प्रत्याशी घोषित किया है। शनिवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि अर्चना गौतम जैसे प्रत्याशियों को उतारना कांग्रेस की ओछी हरकत है। ऐसा करके कांग्रेस अपने ताबूत में अंतिम कील ठोकने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रत्याशी के जो फोटोज़ वायरल हैं वह बेहद आपत्तिजनक हैं। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा ने कहा कि ऐसे प्रत्याशियों को उतारकर हिन्दुओं को अपमानित किया गया है। हस्तिनापुर महाभारतकालीन धऱती के साथ जैनियों का भी बड़ा तीर्थस्थल है। ऐसे में हस्तिनापुर से जब ऐसे प्रत्याशी उतारे जाएंगे तो इसका क्या संदेश जाएगा? अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस को पहले हिन्दू महासभा का श्राप लगेगा। कांग्रेस ने एक बिकनी क्वीन को टिकट देकर हस्तिनापुर की पौराणिक भूमि का अपमान किया है। उनके भौंडे फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बार 02 सीटें भी नहीं जीत पाएंगी। हम महिलाओं का सम्मान करते हैं। हम अर्चना गौतम को हराने के लिए प्रचार करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना गौतम ने हिन्दू महासभा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वे हस्तिनापुर की बेटी है। किसी के कपड़ों को लेकर उसके कैरेक्टर को जज नहीं किया जा सकता। मैंने इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है। हस्तिनापुर के विकास के लिए इस रूढ़ीवादी सोच को बदलना जरूरी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts