कैलाश प्रकाश स्पोटर्स स्टेडियम व सुभारती विवि में आयोजित होने वाले कैंप में जुटेंगी 434 टीम

 मेरठ, 12 जनवरी 2022। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिये जनपद के कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम व सुभारती मेडिकल कालेज में मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को आयोजित मेगा कैंप में शहर के 15 पब्लिक स्कूलों के उन छात्रों को बुलाया गया है, जिनकी उम्र 15 से 18 साल के बीच है। किशोरों के टीकाकरण के लिये स्वास्थ्य विभाग की 434 टीम को लगाया गया है।



मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन, आईएमए अध्यक्ष डा. रेनू भगत व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम ने संयुक्त रूप से बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया किशोरों के टीकाकरण के लिए बृहस्पतिवार {13 जनवरी} को शहर के कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम व सुभारती मेडिकल कालेज में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक मेगा टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। मेगा टीकाकरण के लिये आईएमए की भागीदारी रहेगी, जिसमें मैन पॉवर,  वैक्सीनेटर व पोर्टल संचालन की जिम्मेदारी आईएमए संभालेगा। स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन सप्लाई, वैक्सीनेशन एवं रिपोर्टिग करने की जिम्मेदारी संभालेगा । उन्होंने बताया दोनों स्थानों पर आयोजित होने वाले कैम्प में कोविड -19  प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा। मेगा टीकाकरण कैम्प के लिये नोडल अधिकारी बनाये गये हैं। जो दोनों स्थानों पर टीकाकरण पर नजर रखेंगे।

 उन्होने बताया 11 जनवरी तक 15 से 18 के बीच आने वाले 2.41 लाख किशोरों में से 52528 को प्रथम डोज दी जा चुकी है। 26 जनवरी तक सौ प्रतिशत टारगेट पूरा कर लिया जाएगा। 22161 हेल्थ वर्कर्स, 21324 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 से 60 आयुवर्ग 5.64 लाख लोगों, 18 से ऊपर की आयु वर्ग के 14.29 लाख लोगों को कोराना की दूसरी डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया बचा टारगेट शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर डा.  पूजा  शर्मा, डा. अनुभव सिरोही, सहोदया के अध्यक्ष प्रेम मेहता, मेरठ स्कूल फैडरेशन के अध्यक्ष संजीव चौधरी मौजूद रहे। 



No comments:

Post a Comment

Popular Posts