युवाओ के प्रणेता, युग प्रवर्तक, स्वामी विवेकानन्द कोई व्यक्ति नहीं, बल्कि राष्ट्रवादी विचारधारा-डॉ0 सुधीर गिरि

-टीकाकरण जागरूकता अभियान के अलावा स्वामी जी की जयन्ती पर एकता दौड, कबडडी, क्रिकेट मैत्री मैच, रक्तदान शिविर समेत आधा दर्जन से अधिक कार्यक्रम किये जायेगे आयोजित- डॉ0 राजीव त्यागी

मेरठ/गजरोला। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान मे स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती पर तीन दिवसीय ’’युवा महोत्सव’’ का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें वेंक्टेश्वरा की मेडिकल एवं नर्सिंग टीम के युवा प्रदेश उ0प्र0 के गाँव-2 जाकर लोगो को ’’कोविड टीकाकरण’’ के लिए प्रेरित कर उनको प्रशासन के सहयोग से टीकाकरण करायेगे। इसके साथ ही इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में एकता दौड, कबडडी, कुश्ती, रस्साकशी, रक्तदान शिविर समेत आधा दर्जन से अधिक कार्यक्रम आयोजित किये जाये। तीन दिवसीय युवा महोत्सव कार्यक्रम के समापन पर शनिवार को टीकाकरण अभियान समेत अन्य प्रतियोगिताओ के विजेताओ को जिलाधिकारी स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगे। इसके साथ ही 


आज से विम्स में 24 घण्टे कोविड वैक्सीनेशन सुविधा उपलब्ध रहेगी। 
स्वामी विवेकानन्द जयन्ती पर आयोजित युवा महोत्सव- 2022 के प्रथम दिन आज ’’कोविड टीकाकरण एक्सप्रेस’’ को जिलाधिकारी अमरोहा श्री बी0के0 त्रिपाठी, समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी व कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 
इस अवसर पर कुलसचिव डा0 पीयूष पाण्डे, एम0एस0 डॉ0 एन0के0 कालिया, डीन डॉ0 संजीव भट्, निदेशक परिसर डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक डॉ0 राजेश यादव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, सी0ओ0 अरशद इकबाल, डॉ0 सची अहलावत, एसी0एम0ओ डॉ0 डी0के0 सिंह, जिला सूचना अधिकारी श्री सुभाष िंसंह, नोडल अधिकारी डॉ0 इकराम ईलाही, नसीम अहमद, शिक्ष दिनेशक प्रो0 बीसी दूबे, डॉ0 संजय तिवारी, डॉ0 एना ब्राउन, डॉ0 प्रवेश कौशिक, अरूण गोस्वामी, कुलदीप एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
x

No comments:

Post a Comment

Popular Posts