एम.पी.जी.एस शास्त्री नगर में  मनाया गया विद्यालय का 21 वां स्थापना दिवस

 मेरठ। मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल शास्त्री नगर मेरठ में 21 वां स्थापना दिवस मनाया गया। एम.पी.जी.एस शास्त्री नगर शाखा की स्थापना 15 जनवरी 2002 में  विवेकानंद सरस्वती के कर कमलों द्वारा हुई थी। 

        विद्यालय की  सफलता के 20  वर्ष पूरे होने के अवसर पर विद्यालय में कोविड नियमों का पालन करते हुए कुछ अध्यापिकाओं द्वारा माँ सरस्वती की मनमोहक वंदना गायन की मनमोहक प्रस्तुति देते हुए पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर विद्यालय के ग्रुप प्रबंधक विक्रमजीत सिंह शास्त्री ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया । विद्यालय के छात्र. छात्राओं ने इस कार्यक्रम में ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से भाग लेकर कार्यक्रम को रोचक बनाया। मेरठ ग्रुप शाखा के संस्थापक तारा चंद शास्त्री को. फाउंडर  कुसुम शास्त्री  चांसलर गुरु प्रभात आश्रम  विवेकानंद सरस्वती, विद्यालय प्रबंधक विक्रमजीत सिंह शास्त्री, डायरेक्टरी केतकी सिंह शास्त्री, ग्रुप सलाहकार  रिचा शर्मा एवं प्रधानाचार्या सपना आहूजा ने  विद्यालय की सफलता के 20 वर्ष पूरे होने के अवसर पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए कहा कि  बच्चे देश का भविष्य होते हैं उनको शिक्षित करके ही समाज और देश के विकास के बारे में सोचा जा सकता है। उन्होंने् विद्यालय की विगत वर्षों की शैक्षिक व अन्य क्षेत्रों मे प्राप्त श्रेष्ठ उपलब्धियों एवं छात्राओं के श्रेष्ठ प्रदर्शन की सराहना करते हुए सभी विद्यार्थियों को प्रेरित कर उन्हें आगे बढ़ने का संदेश दिया । विद्यालय की प्रधानाचार्या  ने सभी विद्यार्थियों को आगामी  बोर्ड एवं वार्षिक  परीक्षाओं की  शुभकामनाएँ प्रदान  की तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया ।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts