Meerut-कल रात को 2:27 बजे एक पिता ने कॉल करके चाइल्ड लाइन 1098 पर बताया कि उनके  बच्चे की हालत बहुत खराब हैं वो अपने बच्चे को  सीएचसी पांचली लेकर गए वहा से उसको प्यारेलाल हॉस्पिटल भेजा गया वहा से उसको मेडिकल कॉलेज मेरठ भेज दिया गया वहा भी बच्चे को एडमिट नही किया गया ।

 मेडिकल कॉलेज द्वारा बच्चे को सफदरगंज दिल्ली ले जाने को कहा गया l पिता की इस समस्या का जब समाधान नहीं हुआ तो उन्होंने चाइल्ड लाइन 1098 फोन करके मदद मांगी गई, चाइल्ड लाइन टीम ने मामले की गंभीरता को संज्ञान मे लेकर रात्रि 3 बजे मेडिकल कॉलेज पहुंची और बालक के परिजन से मिली एवं बालक का दाखिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया l  चाइल्ड लाइन टीम मेंबर ने रात को 3 बजे बच्चे को हॉस्पिटल में एडमिट कराया और 4 बजे तक चाइल्ड लाइन स्टाफ वही रहा।सुबह चाइल्ड लाइन डायरेक्टर श्रीमती  अनीता राणा ने चाइल्ड लाइन टीम के साथ हॉस्पिटल जा कर बच्चे के परिजनों से मिले और बच्चे का हाल जाना अब वो पहले से बेहतर है,बच्चे के पिता ने चाइल्ड लाइन की टीम का आभार जताया। चाइल्ड लाइन की टीम ने रात को उस समय बच्चे की मदद करी जब वो सब जगह से निराश हो गया था। चाइल्ड लाइन महिला एवम बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली आपातकालीन सेवा है जिसका लाभ 0 से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चे के लिए कोई भी ले सकता है। चाइल्ड लाइन टीम सदस्य नरेंद्र और राहुल ने बच्चे के पिता को बताया किसी भी प्रकार की दवा आदि के लिए भी मदद की जरूरत हो तो चाइल्ड लाइन आपकी मदद करेंगीl

No comments:

Post a Comment

Popular Posts