सहारनपुर। बसपा के मुख्य सैक्टर प्रभारी विजेन्द्र कश्यप ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सभी लोग अधिक से अधिक वोट बनवाने का काम करें और 6 दिसम्बर को बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में सहभागिता करें।

मुख्य सैक्टर प्रभारी विजेन्द्र कश्यप आज पूर्व विधायक रविन्द्र मोल्हू के आवास पर कार्यकर्ताओं की आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि छह दिसम्बर को बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस पार्टी कार्यालय पर मनाया जायेगा, जिसमें सभी लोग अपनी-अपनी सहभागिता करें। उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सभी लोग अधिक से अधिक वोट बनवाने का काम करें। इस कार्य की तिथि 5 दिसम्बर तक बढ़ा दी गयी है। ऐसे में सभी लोग इस कार्य में अपना सहयोग दें और अधिक से अधिक वोट बनवायें। जिलाध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद ने कहा कि छह दिसम्बर को बाबा साहेब का परिनिर्वाण दिवस मनाया जायेगा। उन्होंने सभी लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि शीघ्र ही 2022 में विस चुनाव होने वाले है, इसके लिए बूथ, कमेटियों को पूरी तरह सक्रिय किया जाये। पूर्व विधायक रविन्द्र मोल्हू व पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषिपाल गौतम ने कहा कि विस चुनाव हम सबके लिए एक बड़ी चुनौती है, सभी लोग जीजान से चुनाव की तैयारियों में जुट जायें, जिससे कि प्रदेश में बसपा की सरकार बन सकें और पार्टी सुप्रीमों 5वीं बार मुख्यमंत्री बनें। इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख चौ.घनश्याम दास, विधान सभा अध्यक्ष चौ.रोहताश, जिला सचिव सतीश कुमार, अरविंद, अयूब, सलीम इंजीनियर, इन्दर टपरी, राजीव पालीवाल आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts