सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर लखीमपुर खीरी में मरे किसानों की याद में पूरे प्रदेश में किसान स्मृति दिवस मनाया गया। जनपद सहारनपुर में भी सपाईयों ने हाथों में मोमबत्ती लेकर लखीमपुर खीरी किसान स्मृति दिवस मनाया।

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चौधरी रूद्रसैन प्रतिनिधि प्रवीण चौधरी बान्दुखेड़ी ने भी अपने परिवार के बच्चों के साथ मिलकर किसानों की याद में दीपक जलाए।इस मौके पर उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में देश के अन्नदाता किसान को सत्ता के नशे में चूर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे ने अपनी कार से कुचलकर मार दिया था।देश के अन्नदाता किसान पर इस तरह का अत्याचार पहले कभी नही हुआ।उन्होंने कहा कि आज वर्तमान सरकार से गरीब, मजदूर,छोटा व्यापारी,किसान, युवा सब परेशान है।2022 एक बड़ा बदलाव लेकर आ रहा है।उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है।उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण अपनी बात कह रहे किसानों पर गाड़ी चढ़ा कर उनके प्राण हर लिए गए।आज उनकी आत्मा की शांति व उनके बलिदान को याद करने के लिए लखीमपुर खीरी स्मृति दिवस मनाया गया है। इसदौरान चौधरी मयंक, गंगा राम, परीसा आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts