मेरठ। सोमवार  को महानगर में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की सोमवार को 65वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर जिले भर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुए। जनप्रतिनिधियों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर देश के लिए उनके योगदान को याद किया।
तमिल की महशूर अभिनेत्री और दलित की बेटी अर्चना गौतम भी कांग्रेस नेताओं के साथ कचहरी के सामने अंबेडकर चौराहा पहुंची और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर दलितए शोषितए पीडि़त और महिलाओं के सच्चे हितैषी थे। इन सभी के लिए उनके योगदान को हजारों हजारों साल तक याद किया जाएगा।
उनके साथ वरिष्ठ नेता नसीम कुरैशी,कांग्रेस प्रदेश सचिव गौरव, नफीस सैफी, उदयवीर सिंह त्यागी, अखिल, जुबेर नसीम, एसके शाहरुख, अनिल शर्मा,योगी जाटव, अरुण कौशिक व नसीम सैफी मौजूद रहे। कुछ देर बाद कचहरी के पास लगी बाबा साहब की उक्त मूर्ति पर समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और माल्यार्पण करते हुए नमन किया। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर मालार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी जीशान अहमद, जिला महासचिव जसवीर सिंह, राष्ट्रीय सचिव यूथ ब्रिगेड जफर मलिक, जिला सचिव वसीम कुरेशी, अंकित पंवार, लोकेश ठाकुर, असलम मंसूरी उपस्थित रहे। भाजपा नेताओं ने कचहरी स्थित  डा भीम राव अम्बेडकर प्रतिमा पर पुष्पाजलि अर्पित  की। शैक्षिक संंस्थाओं में परिनिर्वाण दिवस का आयोजन किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts