डीएम व एसएसपी को सौंपा शिकायती पत्र, कार्यवाही की मांग
लेन-देन की बताचीत का ओडियो वायरल, भाजपा नेता ने बताया साजिश
मेरठ। थाना नौचंदी क्षेत्र स्थित जैदी फार्म के मीट व्यापारियांे ने जिलाधिकारी व एसएसपी को एक शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें एक भाजपा नेता पर अवैध वसूली का आरोप लगाया। मीट व्यापारियों ने बताया कि भाजपा नेता ने उनके खिलाफ शिकायत की थी और उसी शिकायत को वापस लेने के नाम पर मोटी रकम की डिमांड की जा रही है। क्षेत्रीय निवासी जुल्फिकार ने बताया कि भाजपा नेता किसी गुड्डू नाम के व्यक्ति के माध्यम से पैसे के लेन-देन की बात की जा रही थी।  जबकि मीट व्यापारियों ने अपने लाइसेंस रिनीवल के लिए आवेदन भी किया हुआ है। शिकायत कर गरीब व्यापारियांे का उत्पीड़न किया जा रहा है। आस मोहम्मद, सलीम, शाहनवाज, उमर व अहमद समेत दर्जनों लोगों ने भाजपा नेता के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। उधर पैसों के लेन-देन को लेकर एक ऑडियो भी वायरल हो रही है। जिसमें गुड्डू द्वारा रूपयों को लेकर बातचीत की जा रही है। मामले का संज्ञान लेकर पुलिस ने जांच के आदेश दिए है। इस सम्बंध में भाजपा नेता का कहना था कि मुझे बदनाम करने की नीयत से साजिश रची जा रही है। ऑडियो में जो शादाब का नाम लिया जा रहा है वो किसी ओर का हो सकता है। लेन-देन से मेरा कोई सम्बंध नहीं है। उधर मीट व्यापारी दानिश कुरैशी ने गुरूवार को एडीजी से मिलकर इस मामले की शिकायत करने की बात कही।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts