मेरठ। सहकारी गन्ना विकास समिति व चीनी मिल मवाना के क्रयकेन्द्र मवाना खुर्द द्वितीय का उप गन्ना आयुक्त मेरठ राजेश मिश्र  द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
केन्द्र पर कृषक राजपाल की गन्ना से भरी बुग्गी का वजन की जांच मानक बाँट के साथ की गई। तौल सही पायी गयी। केन्द्र  पर उपस्थित कृषकों ने बताया कि ई-गन्ना ऐप व केनयूपी डॉट इन वेबसाइट पर वह गन्ना सट्टा आदि की जानकारी सरलता से प्राप्त कर रहे हैं । कृषकों से अनुरोध किया गया कि यदि उन्होंने अभी तक घोषणा पत्र नहीं भरा है, वह 10 दिसंबर से पहले अवश्य भर लें।
उन्होँने यह भी बताया कि पर्ची एस एम एस प्राप्त हो रही है। कृषकों से अनुरोध किया गया कि गन्ना की सूखी पत्तियाँ न जलायें इनसे जैविक खाद बनायें । मौके पर अनेक कृषक, जिला गन्ना अधिकारी मेरठ डॉ दुष्यन्त कुमार, अपर सांख्यिकीय अधिकारी मेरठ, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक व सचिव दौराला उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts