सरधना (मेरठ) आई ऍफ़ टी ऍम  विश्वविद्यालय में आयोजित छठे दीक्षांत समारोह में शशीराज तेवतिया को कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में  पी0एच0डी0 की उपाधि से नवाजा गया। वायरलेस नेटवर्क्स विषय में , प्रोफेसर डा. अंसारी व स्वर्गीय प्रोफेसर डा. सोहन गर्ग के निर्देशन में उक्त रिसर्च कार्य पूरा किया गया। 
 कंकर खेड़ा निवासी डा. शशीराज तेवतिया, स्वामी विवेकानंद सुभारती  विश्वविद्यालय में कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग में विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। अपनी इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने परिवार तथा स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय प्रशासन को दिया, जिनकी वजह से अपनी उपाधि को सफलता पूर्वक प्राप्त किया.

No comments:

Post a Comment

Popular Posts