बेंगलुरू (एजेंसी)। हेलीकाप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत की मौत से पूरा देश गमगीन है। इस बीच, कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने शनिवार को पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद को निर्देश दिया कि इंटरनेट मीडिया पर चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वालों की पहचान की जाए और उन्हें दंडित किया जाए।
गौरतलब है कि 8 दिसंबर को तमिलनाडु में एक हेलीकाप्टर दुर्घटना में मधुलिका रावत और 11 अन्य की मौत हो गई थी। ज्ञानेंद्र के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि मंत्री ने सूद को निर्देश दिया है कि जनरल रावत की असामयिक मृत्यु का जश्न मनाने वालों की पहचान करने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू करने में कोई देरी नहीं होनी चाहिए। ये लोग देशद्रोही हैं और उनके विकृत दिमागों के अनुरूप उन्हें दंडित किया जाए।

No comments:
Post a Comment