पैसो की रेजगारी व चोरी की बाईक बरामद

सहारनपुर। थाना सदर बाजार पुलिस ने दुकान में चोरी व बाईक चोरी की घटना का खुलासा करते हुएदोशातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।जिनके कब्जे से पैसो की रेजगारी व एक चोरी की बाईक बरामद की गयी।

थाना सदर बाजार क्षेत्र मंे हसनपुर चौक के पास दिल्ली रोड स्थित आशीष अग्रवाल पुत्र विजय अग्रवाल की खल चौकर की दुकान मैसर्स बालाजी इन्टरप्राइजेज का शटर तोडकर अज्ञात चोरो द्वारा तिजौरी से रेजगारी (सिक्के) चोरी कर ले जाने की घटना के सम्बन्ध में लिखित सूचना थाने पर पंजीकृत करायी। मुख्य मार्ग किनारे स्थित दुकान मंे हुयी चोरी की घटना का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस घटना के सफल अनावरण हेतु निर्देशो के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर एंव क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के कुशल पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार हरेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे एक विशेष टीम गठित की गयी। इस टीम द्वारा घटना स्थल एंव आस-पास के जाने वालो रास्तो पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज प्राप्त कर पूर्व मे जेल गये अपराधियो से हुलिया मिलान कराने की कार्यवाही करते हुए घटना मे संलिप्त रहे अपराधियो को चिन्हित किया गया तथा रात्रि मे वाहन चैकिंग के दौरान छिदबना मोड़ पर मोटरसाईकिल सवार दो लोगो को रोकने का इशारा किया गया, तो वह भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम ने अपनी मोटरसाईकिलों से पीछा करके छिदबना चौराहे के पास ही मोटरसाईकिल पर सवार दोनो संदिग्ध व्यक्तियो को रोककर पूछताछ की गयी तो दोनो ने 24 व 25 दिसम्बर की रात मे खल चौकर की दुकान का शटर तोडकर चोरी करने की घटना को स्वीकार किया तथा इनके कब्जे से बरामद मोटरसाईकिल का इंजन नं0 व चेसिस नं0 ऐप पर चौक करने पर चोरी की होना पायी गयी। पकडे गये अभियुक्तो के कब्जे से दुकान से चोरी किये गये सिक्के बरामद किये गये। पकड़े गए अभियुक्तांे मंे दीपक उर्फ दीदी पुत्र चमनलाल व जीत सिंह निवासीगण ग्राम चुनैहटी गाडा थाना रामपुर मनिहारान, सहारनपुर शामिल रहे। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, शैलेन्द्र चिकारा, कांस्टेबल राहुल, प्रविन्द्र व कासिम शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts