मेरठ-कनोहरलाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय ,मेरठ केएक्टिविटी क्लब* द्वारा अतिथि व्याख्यान एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें सम्माननीय अतिथि वक्ता डॉ मीनू गुप्ता ,भूतपूर्व विभागाध्यक्ष एवं एसोसिएट प्रोफेसर, बॉटनी एवं प्लांट कंजर्वेशन सोसायटी की फाउंडररघुनाथ गर्ल्स कॉलेज मेरठ कॉलेज"मेरठ ने Select Hurbs for your modern kitchen garden विषय पर अपना औषधीय पौधों पर जानकारियों से परिपूर्ण लाभदायक व्याख्यान प्रस्तुत किया ।
उन्होंने पीपीटी प्रेजेंटेशन द्वारा अपनी बात को बहुत रुचिकर बनाकर प्रस्तुत किया साथ ही वह बहुत सारे पौधों को अपने साथ लाई थी जो उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षिकाओं को और छात्राओं को दिखाकर उनसे परिचय करवाया इसी के अंतर्गत मुख्य रूप से उन्होंने मधुपर्णी स्टीविया के पत्तों को दर्शक दीर्घा में पहचानने एवं चखने के लिए भी दीया स्टीविया जीरो कैलोरी हर्बल स्वीटनर के रूप में आजकल बहुत लोकप्रिय है यह मोटापा मधुमेह इत्यादि चीनी के दुष्परिणाम से बचाती है इसी के साथ काला बांसा जो खांसी के लिए बहुत उपयोगी है गुड़मार बूटी के भी पौधे और पत्तों को दिखाया एवं इनके प्रयोग के लाभ के बारे में भी बताया उन्होंने गरम मसाला के विभिन्न पत्ते पिपरमेंट एवं अस्थमा बेल दिखाकर उसका लाभदायक तत्व को उजागर किया महाविद्यालय की छात्राओं हेतु विशेष कर उन्होंने ब्राह्मी बूटी जिसका प्रयोग याददाश्त को बढ़ाने और अवसाद जैसी बीमारी से बाहर निकलने के लिए किया जाता है उसके बारे में भी बताया साथ ही अश्वगंधा जो कि मोटापा कम करने और हारमोंस की समस्या का समाधान के लिए बहुत ही अच्छी औषधि है उसके बारे में भी छात्राओं को बताया और उससे परिचित कराया उन्होंने अपनी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित अपनी पुस्तक की लिंक भी सबको दी जिससे कि स्वास्थ्य लाभ के लिए हम प्राकृतिक चीजों का प्रयोग अधिक से अधिक करके स्वस्थ रह सकें । साथ ही अथिति वक्ता ने कलमेघ, अगरकला, ब्रह्मी पत्थरचट आदि प्लांट के विषय में भी बताया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक श्री सम्मान से सम्मानित
प्रो. राकेश गुप्ता , विभागाध्यक्ष सांख्यिकी विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ सम्माननीय प्रोफेसर राकेश गुप्ता डॉक्टर मीनू गुप्ता प्राचार्य डॉ अलका चौधरी जी ने दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। डॉ मीनू जी के अतिथि व्याख्यान का मुख्य उद्देश्य हमें अपने आसपास के पर्यावरण को शुद्ध बनाते हुए पौधों के पत्तों फलों आदि प्राकृतिक तत्व के प्रयोग से बिना किसी साइड इफेक्ट के स्वास्थ्य लाभ ले और सभी को औषधीय पौधों को लगाने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम की संरक्षिका प्राचार्य डॉ अलका चौधरी जी रही ।कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन गतिविधि क्लब की समन्वयक डॉ वेणु वनिता ने किया। कार्यक्रम में सहसंयोजन सुश्री पूजा राय एवं स्मृति यादव ने किया। एक्टिविटी क्लब की सदस्य फातिमा हसन ,श्रीमती श कौशल ,श्री राकेश परिहार ,सुश्री हर्षी गोयल ने सक्रिय भूमिका निभाई कार्यक्रम में सभी प्रवक्ता वर्ग ने भाग लिया कार्यक्रम में लगभग 80 छात्राओं ने भाग लिया ।इस कार्यक्रम का प्रसारण महाविद्यालय के यूट्यूब चैनल पर लाइव भी किया गया कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग श्री दीपक राठी ने किया ।

No comments:
Post a Comment